Home उत्तर प्रदेश Deoria Medical College : देवरिया मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत, डिप्टी...

Deoria Medical College : देवरिया मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

deoira-medical-collage

Deoria Medical College : उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर देहात के झींझक में बिना चिकित्सकीय डिग्री के नर्सिंग होम संचालन के मामले को लेकर भी जांच करने को कहा।

अस्पताल पर लापरवाही के आरोप 

बताया जाता है कि, देवरिया के बरियारपुर स्थित बैकुंठपुर निवासी आर्दश जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद परिजन युवक को लेकर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां पंजीकरण कराने में 45 मिनट का समय लग गया।

इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत 

परिजनों का आरोप है कि, समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई थी। हालांकि, इस घटना का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर मामले में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिर भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 13 की हालत नाजुक

दूसरी तरफ, कानपुर देहात के झींझक में बिना चिकित्सकीय डिग्री के नर्सिंग होम संचालन संबंधी खबर वायरल हुई थी। इस मामले को लेकर भी उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं, बता दें, जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version