Home प्रदेश हीरक जयंती समारोह में दंत चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने किया फैशन शो

हीरक जयंती समारोह में दंत चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने किया फैशन शो

इन्दौर: शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के अन्तर्गत सोमवार को व्हाईट कोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे एवं के.के. अस्थाना उपस्थित थे।

डॉ. निशांत खरे ने कहा कि गिर कर सीखना अक्लमंदी नहीं होती, पूछ कर सीखना समझदारी है। उन्होंने कहा कि समारोह में आये सीनियर डॉक्टर्स के अनुभव से ज्ञान की नई कोपले खिलेंगी जो आगे भविष्य में नाम रोशन करेगी। हमें अपनी संस्कृति, अपने इतिहास पर हमेशा गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में डेंटल सर्जरी तथा अन्य सर्जरी का प्राचीन इतिहास है। हजारों वर्ष पूर्व सर्जरी का उल्लेख मिलता है।

केके अस्थाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत ने विश्व में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, तो विद्यार्थियों को भी देश के लिये नये कीर्तिमान स्थापित करके राष्ट्र का कर्ज चुकाना चाहिए। राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को फिर लिखा जाये तो उसमें दंत चिकित्सा महाविद्यालय का नाम अंकित हो। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देशराज जैन ने बताया कि छात्रों की हौसला बढ़ाने के लिये व्हाईट कोट कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रथम बार आयोजित किया गया है।

ऑर्गेनाईजिंग चेयरपर्सन हीरक जंयती डॉ. सध्या जैन ने समस्त छात्रों को दंत चिकित्सा संबंधी शपथ दिलवाई। प्रमुख अतिथियों का परिचय आयोजन समिति की सचिव डॉ. अलका गुप्ता एवं डॉ. अमित रावत ने दिया।

यह भी पढ़ेंः-ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं करा सकती सरकार

कार्यक्रम के दौरान हर विभागों द्वारा अलग-अलग वैज्ञानिक प्रदर्शनियों के आयोजन किये गये। जिसमें विभागों द्वारा आधुनिक दंत चिकित्सा संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जैसे कि एल्युमनाई की मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टरों द्वारा फैशन शो में अद्भुत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा अग्रवाल एवं डॉ. अशोक विके द्वारा किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version