दुनिया

पाकिस्तान में डेंगू का प्रकोप! अब तक 27 की गई जान

pakistan dengu

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डेंगू से 27 लोगों की मौत हो गई है। विनाशकारी बाढ़ के बाद पूरे देश में जल जनित बीमारी का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि सभी मौतें कराची में हुई हैं।

पिछले 24 घंटों में सिंध में कुल 353 नए मामले सामने आए। विभाग ने कहा कि सितम्बर में संक्रमित लोगों की संख्या 3,594 तक पहुंच गई और पूरे वर्ष में कुल रोगियों की संख्या 6,163 तक पहुंच गई। इसके अतिरिक्त, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में भी इसी अवधि में 284 रोगियों में डेंगू का पता चला।

ये भी पढ़ें-ABVP के कार्यकर्ताओं ने SV कॉलेज में RMPU के कुलपति के नाम छात्रों से...

केपी में सक्रिय मामलों की संख्या 1,729 है, जबकि प्रांत में इस साल कुल रोगियों की संख्या 5,264 हो गई है। इस बीच पंजाब प्रांत में 215 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 105 लाहौर में और 54 रावलपिंडी शहर में दर्ज किए गए। सूबे में इस साल कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,645 हो गई है। साथ ही पिछले 24 घंटों में इस्लामाबाद में 105 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कुल मामले बढ़कर 1,561 हो गए।

डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण देश के कुछ हिस्सों के अस्पताल काफी दबाव का सामना कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि कराची के कुछ अस्पतालों ने अपने कोविड-19 वार्डो को डेंगू रोगियों के इलाज के लिए बदल दिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…