Dengue in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक मामलों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। पिछले दस दिनों में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 3080 मामलों में से 1988 मामले जम्मू जिले से हैं जो कुल मामलों का 66 फीसदी है। जम्मू शहर के लगभग हर हिस्से में मच्छर पनप रहे हैं और शहर के दर्जनों इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं।
इन जिलों में सबसे ज्यादा मामले
विशेषज्ञों के अनुसार इस महीने के अंत तक डेंगू के मामले चरम पर पहुंचने की उम्मीद है। पिछले तीन सालों में अक्टूबर में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों और स्कूली बच्चों से डेंगू से बचाव के उपायों पर ध्यान देने का आह्वान किया है। राज्य में रोजाना सामने आ रहे डेंगू के सबसे ज्यादा मामले जम्मू नगर निगम क्षेत्र में सामने आ रहे हैं। जम्मू के बाद सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी ज्यादा प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ेंः- Gurugram: जीएमडीए व नगर निगम ने चलाया अभियान, बस स्टैंड क्षेत्र में हटाए गए अतिक्रमण
तीन हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा
साल 2023 में अब तक 26800 डेंगू टेस्ट किए गए, जिनमें 3343 डेंगू के मामले सामने आए, जबकि इस वर्ष अब तक 19653 डेंगू टेस्ट में 3080 मामले सामने आए हैं। वहीं चिकनगुनिया के अब तक 142 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 130 मामले जम्मू जिले के हैं। जम्मू के नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट कोट ब्लॉक में बने हैं।
ये इलाके बने डेंगू हॉटस्पॉट
हॉटस्पॉट में मुट्ठी, रूपनगर, दुर्गानगर, विनायक नगर, पलौड़ा, बनतालाब, बरनाई/रामा लेन, जानीपुर, बठिंडी, लोअर रूप नगर, गांधीनगर, सतवारी, छन्नी हिम्मत, जम्मू मेन, तालाब तिल्लो, नरवाल, बहू फोर्ट/बाबा, बख्शीनगर, गंग्याल, रिहाड़ी कॉलोनी, नानक नगर, पटोली, सैनिक कॉलोनी, गुज्जर नगर आदि इलाके शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)