Home प्रदेश नूंह हिंसाः दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग, सड़कों पर...

नूंह हिंसाः दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग, सड़कों पर उतरे कई संगठन

फतेहाबादः नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को फतेहाबाद, रतिया और टोहाना में सर्व समाज के बैनर तले हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।

सैन्य अड्डा बनाने की मांग

नूंह घटना के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग फतेहाबाद के पंचायत भवन में एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नूंह घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ मेवात में स्थायी सैन्य अड्डा बनाने की मांग की। इस अवसर पर बजरंग दल नगर अध्यक्ष हरीश वर्मा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन राजेंद्र खिची, उपाध्यक्ष सविता टुटेजा, शम्मी ढींगरा, गुलशन रुखाया, दीपक टांटिया सहित कई लोग मौजूद रहे। टोहाना में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग की कि इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की तुरंत पहचान की जाए, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी संपत्ति कुर्क कर नुकसान की भरपाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः-Adah Sharma Hospitalised: बिगड़ी अभिनेत्री अदा शर्मा की तबीयत, जानें कैसा है एक्ट्रेस का हाल

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रतिया में भी विभिन्न हिंदू, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम जगदीश चंद्र को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कहा कि मेवात में हिंदुओं पर हमला एक पूर्व नियोजित कदम था। उन्होंने इस सब के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी और निहत्थे हिंदुओं पर हमला कर दिया। हिंदू संगठनों ने सरकार से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा है कि जिस तरह योगी सरकार ने यूपी में दबंगों पर बुलडोजर चलाया, उसी तरह हिंदुओं पर हमला करने के आरोपियों पर भी बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version