अहमदाबाद: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को गुजरात में टैक्स मुक्त करने की मांग उठने लगी है। राजकोट के दो विधायकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वहीं जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया और सांसद राजेश चुडास्मा ने लोगों को यह फिल्म निशुल्क दिखाने की घोषणा की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय चिंतन मंच के प्रमुख ने भी फिल्म को टैक्स मुक्त करने की मांग की है।
राजकोट पश्चिम की विधायक डॉ दर्शिता शाह और राजकोट दक्षिण के विधायक रमेश टिलाला ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को एक पत्र लिखकर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स मुक्त करने की मांग की है। डॉ दर्शिता शाह ने कहा कि लव जेहाद रोकने के लिए इस फिल्म को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में माता-पिता और बेटियों को यह फिल्म देखनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को फिल्म टैक्स मुक्त करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए युवतियों में जागरुकता के लिए यह फिल्म अधिक से अधिक युवतियों को दिखाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें…अमेठी में सपा विधायक की गुंडई, थाने के सामने भाजपा प्रत्याशी के पति की जमकर की पिटाई
राजकोट दक्षिण के विधायक रमेश टिलाला ने भी फिल्म को टैक्स मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज बड़ी संख्या में बसता है। युवतियों को जागरूक करने के लिए खोडलधाम की ओर से भी फिल्म दिखाने का आयोजन किया गया है। टिलाला ने कहा कि बड़ी संख्या में कम उम्र की युवतियां लव जेहाद में फंसती है। इससे बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन भी जागरूकता करता है। ऐसे में सरकार को इस फिल्म को टैक्स मुक्त करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग फिल्म देखने के बाद जागरूक हों।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)