Home देश Himachal Rain: 50 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश, राष्ट्रीय आपदा...

Himachal Rain: 50 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

sukhvinder-singh-sukhu

हमीरपुर: पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश (Himachal rain) से राज्य में व्यापक तबाही मची है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।

सोमवार को नादौन में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पिछले पचास साल में पहली बार इस तरह की बारिश (Himachal rain) और तबाही हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई है, ताकि सहायता में कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 48 घंटे में हुई बारिश से राज्य को तीन हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें..Himachal Floods: हिमाचल में चार हजार करोड़ का नुकसान, 17 लोगों की मौत

सुक्खू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों से वर्चुअल माध्यम से बारिश (Himachal rain) से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है. अधिकारियों से मिली रिपोर्ट से साफ है कि पिछले पचास सालों में बारिश ने इतना कहर नहीं बरपाया है. पिछले 72 घंटों से राज्य के हर हिस्से में बराबर बारिश (Himachal rain) हो रही है. बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करना बहुत मुश्किल है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शिव से चर्चा की गई है। केंद्र सरकार से इस घड़ी में हिमाचल को अधिकतम मदद देने का आग्रह किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version