सड़क और पार्क के नाम बदलने की उठी मांग, शहर के कई पार्षदों ने लिखा महापौर को पत्र

पार्क
पार्क

लखनऊः अभी तक मुख्यमंत्री स्तर पर स्मारकों, पार्काें, सड़कों और जिलों के नाम बदले जाते रहे हैं, लेकिन अब यह हवा नगर निगम के कुछ पार्षदों को भी लग गई है। नगर आयुक्त और महापौर को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। इनमें कुछ पार्षदों की ओर से मांग की गई है कि उनके क्षेत्र में पार्क और सड़क का नाम उनकी इच्छानुसार रख दिया जाए। पार्षदों ने यह मांग पूर्व में बैठक के दौरान उठाई थी, लेकिन अभी तक आयुक्त और महापौर की ओर से किसी प्रकार की अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे नाराज सदस्य आगामी बैठक में एकजुटता के साथ अपना पक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ें..अखिलेश ने किया प्रहार, बोलेः सांसद-विधायक जिताने वाली बुन्देलखंड की जनता के साथ भाजपा ने किया धोखा

बीते दिनों लखनऊ नगर निगम में एक बैठक बुलाई गई थी। इसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने अध्यक्षता की थी। यह बैठक कार्यकारिणी समिति को लेकर हुई थी। इसी दौरान लखनऊ नगर निगम के कई वार्डों के नाम बदल गए थे। यह फैसला कुछ सदस्यों को अखर रहा है, इसलिए अब वह अपने क्षेत्र की सड़कों और पार्काें के नाम अपनी पसंद के अनुसार रखना चाह रहे हैं। यह काम अकेले नहीं किया जा सकता है, इसलिए अब नगर आयुक्त और लखनऊ की महापौर की मोहर लगवाने के लिए आवाज बुलंद की जा रही है।

बदले गए थे वार्डों के नाम

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में 4 वार्डों के नाम बदले गए थे। इसमें फैजुल्लागंज प्रथम का नाम महा ऋषि नगर वार्ड तथा फैजुल्लागंज थर्ड का नाम डॉ. केशव नगर रखा गया है। इसी दौरान सहमति बनी कि फैजुल्लागंज चतुर्थ अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा। जानकीपुरम वॉर्ड नंबर 1 का नाम भाऊराव देवरस तथा हैदरगंज वॉर्ड दो का नाम बुद्धेश्वर और अयोध्या दास वॉर्ड नंबर 2 का नाम राम प्रसाद बिस्मिल रखा गया है। नाम बदले जाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन अब उनके हाथ में भी ऐसी ही लिस्ट है। इसमें राजाजीपुरम के हरदीन राय वार्ड से पार्षद अजय दीक्षित ने मांग उठाई कि उनके क्षेत्र में ई-4004 पार्क का नाम बदल दिया जाए।

नगर निगम में उठ रही तमाम मांगें

उन्होंने जिक्र किया कि क्षेत्र में ओमप्रकाश दीक्षित के नाम पर एक पार्क कर दिया जाए। स्वा. दीक्षित हमेशा से समाज की सेवा करते रहे, हालांकि इनको यह आश्वासन दिया गया है कि अन्य किसी के नाम पर पार्क का नाम नहीं किया जाए। गुरूनानक नगर वार्ड में रेखारानी भटनागर ने मांग उठाई कि उनके वार्ड में एक नाम स्व. रमा शुक्ला रखा जाए। अब ऐसी ही तमाम मांगें नगर निगम में उठाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में नगर निगम की बैठक में पूर्व में पास किए गए प्रस्तावों पर बहस छिड़ेगी। इसका कारण है कि तमाम नाम ऐसे हैं, जिनको रखते ही क्षेत्र में विवाद शुरू हो जाएगा। अभी तक ऐसे परिवर्तन विधानसभा में किए जाते रहे हैं, लेकिन नगर निगम में भी ऐसी तमाम मांगें पहुंच रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)