कोलकाता: महानगर कोलकाता में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बुंदेल गेट जाम कर दिया. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी पोस्टर लगाकर सड़कों पर बैठ गए।
उधर, पिकनिक गार्डन-हावड़ा रूट पर कई प्रदर्शनकारी एक बस की छत पर भी चढ़ गए। बच्ची की मौत के मामले में आरोपी को मिसाली सजा दी जाए। वहीं, बुंदेल रोड पर नाकाबंदी के कारण गरियाहाट और बालीगंज में यातायात बाधित रहा. मृतक का परिवार तिलजला इलाके के श्रीधर राय रोड पर रहता है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट, अनुराग ठाकुर बोले- ये अब काले जादू तक जाने…
परिजनों ने बताया है कि वह रविवार की सुबह आठ बजे से घर से लापता थी। रात करीब 12 बजे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। रविवार देर रात तक भारी विरोध के बाद कार्रवाई की गई है। वहीं, पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने कहा कि उसने पिता बनने की उम्मीद में एक तांत्रिक की सलाह पर बच्ची की हत्या की। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)