मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा था। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया, जिसकी वजह से उनका गुस्सा फूट पड़ा है।
No matter how many religious films you make, these Bollywood people always build mistakes, that's why I don't trust Bollywood. #jagohindu #BoycottBollywood #BoycottBrahmastra #BoycottBrahmastraMovie #WeWantHinduRashtra pic.twitter.com/z79rA2Etac
— Ankit Ranjan Singh (@AnkitSingh13_) June 16, 2022
ट्रेलर के एक सीन में रणबीर कपूर मंदिर में एंट्री करते हैं और उछलकर घंटी बजाते हैं। यहीं पर लोगों ने नोटिस किया कि उन्होंने जूते पहने हुए हैं। अब ये देखने के बाद उनकी नाराजगी सोशल मीडिया पर निकल रही है और फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जूते पहनकर मंदिर में घुसना सनातन धर्म का अपमान है और बॉलीवुड कभी भी सनातन धर्म को हर्ट करने का मौका नहीं छोड़ता है।
ये भी पढ़ें..तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा-‘अग्निपक्ष’ शिक्षित युवाओं के लिए सेना…
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर -आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…