Home अन्य क्राइम Delhi: सुभाष नगर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, तिहाड़ जेल से...

Delhi: सुभाष नगर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, तिहाड़ जेल से रची गई हत्या की साजिश

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर (Subhash Nagar firing case) इलाके में दो व्यापारियों पर सनसनीखेज हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी शूटर को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दरअसल 7 मई की शाम को पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में व्यस्त सड़क पर हमलावरों ने एक कार को घेर लिया और कम से कम 10 राउंड फायरिंग की। कार में बैठे दो भाइयों अजय चौधरी और जस्सा चौधरी को गोली लगी और उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें..70 साल की उम्र में पिता बनेंगे रूसी राष्ट्रपति ! युद्ध के बीच गर्लफ्रेंड अलीना हुईं गर्भवती, पुतिन हैरान

जेल से रची गई थी साजिश

सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जिसकी शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पारस दिल्ली के किसी गैंग का हिस्सा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस वारदात की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल से रची गई थी। केशुपुर सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन अजय चौधरी की हत्या की प्लानिंग पहले से ही थी और इसे लेकर तिहाड़ जेल में साजिश रची गई।

ऐसे रची गई थी साजिश

बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के इशारे पर शूटर ने जान से मारने की कोशिश की। आरोपियों ने 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग (Subhash Nagar firing case) की। जेल में बंद सलमान त्यागी करीब 1 साल से जान से मारने की धमकी दे रहा था। घायल अजय चौधरी और गैंगस्टर सलमान त्यागी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।

गौरतलब है कि घटना के एक दिन बाद ही रविवार को पुलिस ने 47 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर अपने साथियों को अपराध करने के लिए स्कूटी दी थी। आरोपी की पहचान राजू खान उर्फ गूगा के रूप में हुई थी। आरोपी राजू खान ने हमलावरों को दोपहिया वाहन मुहैया कराया था जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपराध में किया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जांच अभी भी चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version