नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इंटर्नशिप कर एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े तीन बजे मिली। पुलिस ने छात्री की निजी डायरी से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट, साथ ही उसके कमरे से डिप्रेशन की दवाओं के दो पैकेट भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें..Agnipath recruitment: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 03 सितम्बर, जल्दी करें
पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसे एक छात्रावास का कमरा प्रदान किया गया था जहाँ वह अप्रैल से रह रही थी। उसने अपने छात्रावास के कमरे में यह कदम उठाया। उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाया और लटक गई। कमरा अंदर से बंद था। उसके दोस्तों को शक होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। उसे तुरंत आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।” पीड़िता का परिवार अस्पताल पहुंच गया है और पुलिस ने उसके दोस्तों के बयान भी दर्ज किए हैं।
हालांकि आत्महत्या का मकसद अस्पष्ट बना हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। छात्रा वर्तमान में सफदरजंग अस्पताल में अप्रैल 2022 से इंटर्नशिप कर रही थी। छात्रा का शव हॉस्टल के एक कमरे में दुपट्टे से लटका मिला है। बता दें कि छात्रों की आत्महत्या की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। बहुत बार यह आत्महत्या परीक्षा में असफलता की वजह से तो कई बार अवसाद इसका कारण बन जाती हैं। हर साल बहुत से छात्र अवसाद में आकर आत्महत्या का रास्ता अपना लेते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)