Home टॉप न्यूज़ दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, दो वकील घायल, जांच...

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, दो वकील घायल, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini court Firing) में एक बार फिर गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर के गेट नंबर 8 पर तैनात सुरक्षा गार्ड और वकीलों के बीच कहासुनी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने गोली चला दी, जिससे दो वकील मामूली रूप से घायल हो गए। घायल वकीलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की राइफल को बरामद कर उससे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से ही वकीलों में रोष है। पुलिस फिलहाल फायरिंग की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। पिछले साल भी रोहिणी कोर्ट में ही शूटआउट की घटना हुई थी।

ये भी पढ़ें..PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF जवानों से भरी बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि 9.40 बजे रोहिणी कोर्ट में गोली (Rohini court Firing) चलने की कॉल मिली थी। गोली चलते ही अंदर एवं बाहर दोनों तरफ अफरातफरी मच गई। घटना गेट संख्या-8 के पास संजीव चौधरी और रिशि चोपड़ा नाम के वकीलों का रोहित नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, बात हाथापाई तक पहुंची। लोग गेट संख्या-8 के अंदर कोर्ट परिसर में एंट्री कर गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसी दौरान मौके पर मौजूद नगालैंड पुलिस (एनएपी) के एक सिपाही ने झगड़ा कर रहे वकील और अन्य व्यक्तियों को बाहर निकालने की कोशिश की। जिसके बाद वकीलों का सिक्योरिटी ऑफिसर से झगड़ा शुरू हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद सिक्योरिटी ऑफिसर ने जमीन पर गोली चला दी। गोली के छर्रे दोनों वकीलों को लग गए जिससे दोनों घायल हो गए। घायल वकीलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले से उसकी राइफल और खाली खोल बरामद कर लिया है।

घटना के बाद वकीलों में रोष

वहीं, इस घटना के बाद से ही वकीलों में रोष है। उनका कहना है कि जिसे हमारी सुरक्षा के लिए लगाया गया है अगर वही हमारे खतरे का कारण बने तो उन्हें ऐसी सिक्योरिटी नहीं चाहिए। वकीलों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वो धरना और हड़ताल करेंगे। घटना को लेकर पुलिस की जांच लगातार जारी है।

पिछले साल भी रोहिणी कोर्ट में चली थी गोली

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब रोहिणी कोर्ट में गोली चली (Rohini court Firing) हो, इससे पहले दिल्ली में पिछले साल 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट नंबर 207 में दो शूटरों ने जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्याकर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गये थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस शूटआउट में टिल्लू को जेल से, जबकि साजिश में शामिल उमंग यादव को हैदरपुर से गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version