देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

Terrorist

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल टीम ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से AK-47 समेत कई बरामद हुए हैं। इस आतंकी को कल पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी को आईएसआई (ISI) ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था। फिलहाल पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले सुरक्षा ऐजेंसियों ने एलर्ट भी जारी किया था कि आईएसआई दिल्ली में धमाके कर सकती है।

ये भी पढ़ें..पुंछ मुठभेड़: शहीदों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये और नौकरी देने का पंजाब सरकार ने किया ऐलान

एके-47 समेत कई हथियार बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी फ़र्ज़ी पहचान पत्र के आधार पर दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने शास्त्री पार्क के एक पते पर उसने भारतीय पहचान पत्र बनवाया था, जिसमें उसका नाम अली अहमद नूरी है। पुलिस की गिरफ्त में आए इस पाकिस्तानी आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं।

बताया जा रहा है कि आतंकी को रात करीब साढ़े 9 बजे गिरफ्तार किया गया था। ये आतंकी पाकिस्तान के नारोवाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली में त्योहारों पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था। इसे आईएसआई ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। उसके बाद नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल कराया गया था।

आतंकी किस किस के सम्मर्क में था,जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल सूत्रों ने बताया कि आतंकी दिल्ली-6 के इलाके में भी रह चुका था। स्पेशल सेल के अधिकारी उससे दिल्ली-6 के इलाके की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि आतंकी अशरफ कितनी बार दिल्ली 6 की तरफ गया, क्या अभी हाल में ही उसकी मूवमेंट वहां पर थी और वहां पर और किस के संपर्क में वो था उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

गौरतलब है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी कि देश में त्योहारों के मौके पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई बड़ा हमला करा सकती है। इसके मद्देनज़र रविवार को राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस होटल्स और गेस्ट हाउस पर नजर रख रही है। किराएदारों के वैरिफिकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। फिलहाल पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)