गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 27 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस समारोह पर मंडराते आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. विजय चौक से लेकर लालकिले तक के परेड के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दिल्ली में कुल 27,723 जवानों को तैनात किया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि कुल बल में 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां कॉफी के साथ फ्री मिलता है लड़की से ‘एंजॉय’ करने का मौका

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पिछले 2 महीने से राजधानी में आतंकवाद रोधी उपाय अपनाए जा रहे हैं. इन उपायों के 26 पैरामीटर होते हैं, जिनका पालन किया जा रहा है। दिल्ली हमेशा से आतंकियों के टारगेट पर रहता है। इस बार भी हम अलर्ट पर हैं। सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ ही राज्यों की पुलिस के संपर्क में हैं।

आयुक्त ने कहा कि पिछले दो महीनों से दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। अस्थाना ने कहा, “दिल्ली हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है। इस साल भी हम अलर्ट पर हैं। पिछले दो महीनों से हम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में दिल्ली में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई तेज कर रहे हैं।” विशेष रूप से, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों को शहर में संभावित आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली वर्तमान में भारी सुरक्षा घेरे में है।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी यानी आज से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरू हो गया है। फिलहाल परेड की फुल ड्रेस‌ रिहर्सल शुरू हो गई गई है। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा। इस ‌साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)