Delhi Metro- नई दिल्लीः जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी दिल्ली कई मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक और प्रधानमंत्री विरोधी नारे लिख जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए है। दरअसल राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। रविवार पुलिस को सूचना मिली कि सात से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नारे लिखे हुए हैं। मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तुरंत सभी मेट्रो स्टेशन पर टीमें भेजीं।
बता दें कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाले अपमानजनक नारे शिवाजी पार्क, पश्चिम विहार, मादीपुर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, पंजाबी बाग नांगलोई और उद्योग नगर मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro) पर लिखे पाए गए। पुलिस सूत्र ने बताया, सर्वोदय स्कूल नांगलोई की दीवारों पर भी नारे लिख गए। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस कृत्य के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ होने की आशंका हैं।
ये भी पढ़ें..Richest Cities of India: ये हैं भारत के सबसे अमीर शहर! जीडीपी जानकर चौंक जायेंगे आप
‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ जैसे दीवारों पर लिखे गए नारे
दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे मिले। आरोपियों ने नारों के साथ सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नाम का भी जिक्र किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि इन घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। नारे लिखने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के इलाकों और मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
In more than 5 metro stations somebody has written ‘Delhi Banega Khalistan and Khalistan Zindabad’. Delhi Police is taking legal action against this: Delhi Police pic.twitter.com/T6U5myjZyv
— ANI (@ANI) August 27, 2023
दिल्ली 9-10 तारीख को होगी G20 की बैठक
इससे पहले मन की बात के 104वें संस्करण में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सितंबर महीने में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें दुनिया के कई नेता और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उनकी सुविधा के लिए दिल्ली के कई हिस्से 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। पीएम ने कहा कि वह जानते हैं कि इससे आम लोगों को परेशानी होगी, लेकिन मुझे यकीन है कि दिल्ली के लोग असुविधा के बावजूद इस आयोजन को सफल बनाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)