प्रदेश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

लम्बे इंतजार के बाद दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर, आप-भाजपा में फिर घमासान के आसार

Delhi Mayor Election - delhi new woman mayor 24 January
Delhi-Mayor-Election

नई दिल्ली: दिल्ली MCD में मेयर पद के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच डेढ़ महीने से चल रही खींचतान आज विराज लग जाएगा। राजधानी दिल्ली में 24 जनवरी यानी आज को मेयर चुनाव होगा। खास बात यह है कि दिल्ली को 10 साल बाद महिला मेयर मिलेगी। गौरतलब है कि छह जनवरी को सिविक सेंटर में MCD मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हुआ था।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, 15 दिनों के अंदर तीसरी बार हुई तोड़फोड़

लेकिन जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी भाजपा के सत्य शर्मा ने उस दिन MCD हाउस में शपथ ली और उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं जमकर हंगामा किया। इसके बाद भाजपा पार्षदों की ओर से भी नारेबाजी होने लगी और देखते ही देखते यह नारेबाजी मारपीट में बदल गई। हालांकि उस समय MCD हाउस स्थगित कर दिया गया था।

आज 24 जनवरी को MCD की स्टैंडिंग कमेटी के मेयर, डिप्टी मेयर और छह सदस्यों का चुनाव है। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद एल्डरमैन को शपथ दिलाई जाएगी और फिर मेयर का चुनाव होगा। उसके बाद डिप्टी मेयर व स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होगा।

गौरतलब है कि जनवरी 2012 में दिल्ली नगर निगम को 3 भागों में बांटा गया था। एनडीएमसी, एसडीएमसी, ईडीएमसी तीन नगर निगम थे। तीनों का अपना मेयर था। लेकिन अब तीनों MCD का एक नगर निगम में विलय कर दिया गया है। और दिल्ली नगर निगम ने अपना पुराना अस्तित्व वापस पा लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)