प्रदेश Featured फोटो दिल्ली

दिल्ली सरकार का प्रदूषण के खिलाफ 'युद्द' शुरु, तस्वीरों में देखें एन्टी स्मॉग गन के वार..

anti smog gun

 

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने 'युद्ध- प्रदूषण के विरुद्ध' अभियान शुरू कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इस युद्ध में दिल्ली के सभी विभागों को शामिल किया गया है। प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी में बड़े पैमाने पर एन्टी स्मॉग गन लगाई गई हैं.. तस्वीरों में देखें किस तरह से एन्टी स्मॉग गन से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा रहा है..

बता दें, सोमवार को सीएम ने कहा था कि इस अभियान के दौरान दिल्ली के सभी किसानों के खेतों में बायो डीकॉम्पोज़र घोल छिड़का जाएगा। पराली के डंठल गल जाएंगे तो उन्हें जलाने की नौबत ही नहीं आएगी। सड़कों पर उड़ने वाली धूल रोकने के लिए मैकेनिकल सफाई की जाएगी। प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी में बड़े पैमाने पर एन्टी स्मॉग गन लगाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध' महाअभियान की शुरुआत की। इसके तहत प्रदूषण पैदा करने वाली गतिविधियों के खिलाफ कई स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार मंगलवार से पूसा इंस्टिट्यूट की निगरानी में पराली के डंठल को गलाकर खाद बनाने के लिए घोल तैयार करने जा रही है। साथ ही एंटी-डस्ट कैंपेन भी शुरू किया जा रहा है। इसमें मैकेनिकल स्वीपिंग, गड्ढों की मरम्मत और एंटी-स्मॉग गन स्थापित करने समेत कई कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली के लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में कोयले से बिजली बनाने के लिए 11 प्लांट चल रहे हैं। इनसे दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण आता है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिसंबर 2019 तक इन प्लांट्स से प्रदूषण बंद हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक उस आदेश का पालन नहीं हुआ है। सीएम ने पड़ोसी राज्यों से अपील कि इस प्रदूषण को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास बहुत सारे ईट भट्ठे चल रहे हैं। वहां से भी बहुत प्रदूषण आ रहा है। उन पर भी लगाम लगाने की जरूरत है।