Home दिल्ली खुशखबरी : केजरीवाल सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15...

खुशखबरी : केजरीवाल सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ाई

नई दिल्लीः दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानीवासियों को बड़ी राहत देते हुए बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ा दी है। दरअसल बिजली सब्सिडी आवेदन विंडो जो 31 अक्टूबर को बंद हो गई थी, इसकी तारीख 15 नवम्बर तक बढ़ गई है। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रस्ताव आवेदन खिड़की को 15 नवम्बर तक खोले रखने को मंजूरी दे दी। जो आवेदक 15 नवम्बर तक सब्सिडी का विकल्प चुनेंगे वे 1 अक्टूबर से इसका लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Meta India के प्रमुख अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, इस कम्पनी को ज्वाइन कर फेसबुक को देंगे टक्कर

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिली है और 35 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ऑप्ट-इन किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, 15 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा।” दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 लाख उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया था। जबकि बिजली पर सब्सिडी पाने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख थी।

सीएम कार्यालय, “दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त प्रदान करती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधी दर वसूल की जाती है। दिल्ली में लगभग 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल जीरो आता है, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधी दर पर आते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version