Featured दिल्ली जरा हटके

SEX वाली स्कूटी लड़की के लिए बनी मुसीबत, घर से निकला हुआ दुश्वार, जानें पूरा मामला

scooty-rider

नई दिल्लीः दिल्ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है,यहां एक लड़की की स्कूटी का नबंर प्लेट चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूटी की नबंर प्लेट ही परिवार के लिए मुसीबत बन गई, जिससे लड़की के साथ पूरा घर परेशान है। इतना हीं नहीं इसी वजह से युवती का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लड़की के लिए स्कूटी का नंबर ही शर्मिंदगी की वजह बन गया है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

ये भी पढ़ें..गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में महिला के मॉडलिंग पर पाकिस्तान पुलिस ने शुरू की जांच

लड़की का घर निकलना हुआ बंद

दरअसल लड़की का नाम बानी (काल्पनिक नाम) है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ती है। पीड़िता बानी दिल्ली के एक मध्यम परिवार की लड़की है। पिछले महीने बानी का बर्थडे था। बानी ने अपने पिता से बर्थडे गिफ्ट के तौर पर स्कूटी की मांग की। पिता ने अपनी जमापूंजी से उसके लिए दिल्ली के स्टोर से स्कूटी ले आए। यहां तक तो सब ठीक था। दिक्कतें तब शुरू हुई जब RTO की तरफ से नंबर प्लेट जारी हुई। दरअसल उसे आरटीओ की तरफ से जो नंबर अलॉट हुए उसके अंकों के बीच S. E. X. अल्फाबेट्स थे। बानी के लिए स्कूटी की नबंर प्लेट ही सबसे बड़ी शर्मिंदगी की वजह बन गई है।

बताया जाता है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट लगाने गए बानी के भाई को ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि ये तीन शब्द उनके परिवार की मुसीबत बन सकते हैं। क्योंकि गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखे S.E.X. अल्फाबेट्स कई लोगों को अटपटा लगने लगा। फिर क्या था रास्ते में आने-जाने वाले कई लोगों ने बानी के भाई पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

मुसीबत में परिवार

घर लौटकर जब भाई ये सारी बातें परिवार को बताई तो सबके होश उड़ गए। इस घटना के बाद से लड़की काफी डरी हुई है। जबकि लोगों के तानों से बचने के लिए लड़की का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बानी अब अपनी गाड़ी का नंबर बदलवाना चाहती हैं, लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या ऐसा मुमकिन है। इस मामले में जब दिल्ली के आरटीओ के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि करीब दस हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर अलॉट हुए हैं। उन्होंने बताया कि- ‘एक बार गाड़ी का नंबर अलॉट होने के बाद उसे बदलवाने का अब तक कोई प्रावधान नहीं है क्योंकि ये सारी प्रक्रिया एक सेट पैटर्न पर चलती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)