Delhi G20: जी-20 को लेकर सौंदर्यीकरण की तैयारियां तेज, दुल्हन की तरह सजेगी राजधानी दिल्ली

delhi-g20-Summit
delhi-g20-Summit

नई दिल्लीः जी-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (Delhi G20 Summit) को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने सेंट्रल दिल्ली को और आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली को सजाने-संवारने के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट के तहत काम भी शुरू हो गया है। इन सभी प्रोजेक्ट को फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। नगर पालिका परिषद के इन प्रोजेक्टों के पूरा होते ही दिल्ली अत्यधिक आकर्षक और खूबसूरत दिखने लगेगी। दिल्ली वासियों को भी दिल्ली के खूबसूरत दिखने के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें..अरबपतियों की सूची में बड़ा फेरबदल, सबसे अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर खिसके अडानी

लगभग एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद जी 20 अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (Delhi G20 Summit) के मद्देनजर दिल्ली को सजाने और संवारने के लिए दिन रात जुटी हुई है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र में आने वाले और लुटियन जोन को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाने और संवारने का काम जोरों शोरों से कर रही है। विदेशी मेहमान जब भारत में आएं तो उन्हें दिल्ली हर तरह से खूबसूरत और आकर्षक दिखे।

जिस तरह के काम हो रहे हैं उनमें फुटपाथ को रिपेयर कर नया रूप देना, कनॉट प्लेस सहित दिल्ली की विभिन्न मार्केट में बैठने के लिए बेंच लगाने से लेकर दिल्ली की कुछ गड्ढा युक्त सड़कों को भी रिपेयर किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे बड़े उद्यानों को खास तौर पर सजाने संवारने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सड़कों के किनारे को खूबसूरत फूलों से कवर किया जा रहा है। एनडीएमसी क्षेत्र में रोशनी की भी उचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)