Home दिल्ली Delhi Election: केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए किये बड़े ऐलान, इंश्योरेंस सहित...

Delhi Election: केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए किये बड़े ऐलान, इंश्योरेंस सहित दी पांच बड़ी गारंटी

delhi-election-kejriwal-made-big-announcements-for-auto-drivers

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटो चालकों का 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कराया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर भी एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। केजरीवाल मंगलवार को कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो चालक के परिजनों के साथ लंच करने गए थे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि मैंने ऑटो चालक का नमक खाया है। मैं आज उनके लिए पांच बड़े ऐलान कर रहा हूं।

Delhi Election: ऑटो वालों को क्या-क्या गारंटी मिली ?

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो सरकार ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये देगी। साथ ही साल में दो बार होली और दिवाली पर उन्हें यूनिफॉर्म के लिए 2500 रुपये अलग से दिए जाएंगे। इसके अलावा उनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। ऑटो चालकों के लिए बीमा का ऐलान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराएगी। इसके अलावा उनका 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। इतना ही नहीं, ‘पूछो ऐप’ को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, उनके साथ खड़ी है और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः-Parliament Winter Session: हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों सदनों की कार्यवाही, संसद में गूंजा सोरोस का मुद्दा

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर भी लिखा, “अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार बनती है तो सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटी।”

यह भी पढ़ेंः-Parliament Winter Session: हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों सदनों की कार्यवाही, संसद में गूंजा सोरोस का मुद्दा

Delhi Election:ऑटो चालक ने खाने के लिए किया था आमंत्रित

अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपनी पत्नी सुनीता के साथ न्यू कोंडली में एक ऑटो चालक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खाना खाया। इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो चालकों से मुलाकात की थी और एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version