नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम (सड़क पर होने वाले अपराध) तेजी से बढ़ रहे है, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा किये गये सारे दावे भी फेल होते नजर आ रहे है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ो को देखे तो पता चलता है कि महिला राजधानी में कितनी सुरक्षित है।
महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में रेप, छेड़छाड़, महिला का अपहरण व दहेज के लिये हत्या के सभी मामले पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़े है। इस वर्ष सबसे ज्यादा महिला के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। पिछले वर्ष 2020 की बात करे 15 जून तक 1026 मामले महिला के अपहरण के दर्ज हुए थे। जबकि इस वर्ष 15 जून तक 1580 मामले दर्ज हो चुके है और अभी वर्ष खत्म होने में पांच माह बाकी है।
रेप की घटनाओं की बात करे तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी रेप के मामले में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में 15 जून तक रेप के 580 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष 15 जून तक 833 मामले दर्ज हो चुके है। उक्त मामले में ऐसे कई महिला व युवती भी शामिल है जो, लोकलाज के कारण मामला दर्ज नहीं करवाती है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़े: 15 जून तक
घटना वर्ष2020 वर्ष 2021
रेप 580 833
छेड़छाड़ 735 1022
फब्ती कसना 146 197
महिला का अपहरण 1026 1580
पति द्वारा क्रूरता 824 1712
दहेज हत्या (डोरी डेथ) 47 56