Delhi New CM: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसका पता आज चल सकता है। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम 7 बजे दिल्ली में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला लिया जाएगा। विधायक दल की बैठक के सिलसिले में बीजेपी नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने राज निवास पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की जानकारी देने के लिए राज निवास पहुंची थी। हालांकि, विधायक दल की बैठक पूरी होने के बाद जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी, वह शपथ लेगा।
Delhi New CM: सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे
बता दें, 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे। इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM: 19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण
Delhi New CM: रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शपथ ग्रहण से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।
इस संबंध में प्रदेश कार्यालय में बैठक भी हुई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।