नई दिल्लीः भाजपा को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का एक और मुद्दा मिल गया है। केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन (kejriwal home renovation) पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने का खुलासा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने (बीजेपी) ने मोर्चा खोल दिया। जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महाराज के महल का 45 करोड़ रुपये खर्च कर रेनोवेशन (kejriwal home renovation) किया गया है। महाराज के महल में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए है। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा का मार्बल तो इनके घर में लगा है। यह मार्बल भी वियतनाम से मंगवाया गया है। पात्रा ने कहा ये वहीं लोग हैं जो शपथ लेने ऑटो में लटक कर पहुंचे थे। कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे। घर नहीं लेंगे।
पात्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मीडिया को यह खबर रोकने के लिए 20 से 50 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन भी दिया..लेकिन हम धन्यवाद देते हैं अपने मीडिया का साथियों का जिन्होंने पूरी खबर का प्रकाशन किया। पात्रा ने केजरीवाल से तुरंत सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि यह केवल एक महाराज और उनके महल के भ्रष्टाचार की कहानी नहीं है। यह महाराज की मानसिकता के भ्रष्टाचार की कहानी है। ये कुछ नहीं लूंगा से सब कुछ लूट लूंगा, कुछ भी नहीं छोड़ने का सफर है। ये महाराज (केजरीवाल) में आए परिवर्तन की कहानी है।
भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस महल की मरम्मत उस वक्त की जा रही थी जब दिल्ली में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। कोरोना काल में ऑक्सीजन टैंकर अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे थे क्योंकि केजरीवाल अपने महल की मरम्मत में व्यस्त थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)