Delhi Liquor Policy Case, नई दिल्लीः कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार 9 समन भेजने के बाद गुरुवार शाम ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी। यहां दो घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल का बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक उनके घर की भी तलाशी ली गई। इससे पहले केजरीवाल की कानूनी टीम ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पहली बार किसी को मुख्यमंत्री रहते किया गया गिरफ्तार
बता दें कि आज दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है। जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची। टीम के पास सर्च वारंट था। यह पहला मामला है जब मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किसी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का क्या होगा? यानी सरकार कौन चलाएगा। इसे लेकर आम आमदी पार्टी का साफ रुख है कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। यानी वह पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक से किया इनकार
फिलहाल सीएम केजरीवाल को सबसे पहले ईडी मुख्यालय ले जाया गया है। यहीं पर राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी। वहीं सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद ईडी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कार्यालय के आसपास अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां तैनात किया गया है।
ईडी ने 9 बार केजरीवाल को भेजा था समन
गौरतलब है कि 2 नवंबर से अब तक ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेजे चुकी थी। लेकिन हर बार केजरीवाल कोई न कोई बहाना बनाकर ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे थे। जब उन्हें 9वां समन मिला तो उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली के सीएम ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि अगर वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी जाए। हालांकि, दिल्ली के सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। अब गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)