Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi CM Oath: दिल्ली में कब होगी नए सीएम की ताजपोशी, सामने...

Delhi CM Oath: दिल्ली में कब होगी नए सीएम की ताजपोशी, सामने आई तारीख !

Delhi CM Oath: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है। वहीं, 17 और 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नई सरकार के गठन से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।

Delhi CM Oath: कौन होगा दिल्ली का अगल सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद सरकार गठन को लेकर अहम बैठक होगी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। इन नेताओं की बैठक में दिल्ली में सरकार गठन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस दौरान दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, यह भी तय किया जाएगा।

Delhi CM Oath: 9 विधायक शॉर्टलिस्ट

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने होमवर्क पूरा कर लिया है। दिल्ली में सरकार गठन के लिए पार्टी ने विधायकों के नामों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें 48 में से 15 विधायकों के नामों को प्राथमिकता दी गई है। इन 15 विधायकों में से 9 नाम फाइनल किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम तय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Modi Trump Meet: पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात, डिफेंस समेत इन मुद्दों पर हुई बातचीत

सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से ही होगा और इस संबंध में विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। नड्डा ने यह भी संकेत दिया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। एक और महत्वपूर्ण घोषणा यह है कि दिल्ली में नई भाजपा सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा।

26 फरवरी से पहले नई सरकार का कार्यभार

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में भाजपा ने 42 सीटों पर शानदार जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। एक बार फिर इस चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें