Home अन्य क्राइम द‍िल्‍ली में सबसे बड़ी चोरी का चौंकाने वाला खुलासा… चोर लोकेश ने...

द‍िल्‍ली में सबसे बड़ी चोरी का चौंकाने वाला खुलासा… चोर लोकेश ने बड़े आराम से द‍िया था वारदात को अंजाम

delhi-biggest-theft-case

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर फरार होने के मामले में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार लोकेश श्रीवास को अदालत ने गुरुवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया। लोकेश को बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली लाया गया। गुरुवार को उन्हें साकेत कोर्ट की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग के सामने पेश किया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए लोकश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

चोरी को अंजाम देने में 18 घंटे लगे

दिल्ली की इस सबसे बड़ी चोरी (delhi-biggest-theft-case) को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। शुरुआती जांच और पूछताछ में पता चला कि श्रीवास ने अकेले ही 18 घंटे में चोरी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उस दिन सोमवार होने के कारण बाजार बंद था, जिसका उसने फायदा उठाया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, वह रविवार रात करीब 10.45 बजे ज्वेलरी शोरूम में दाखिल हुआ और अगले दिन 24 सितंबर को शाम करीब 5 बजे बाहर आया। इस चोरी को अंजाम देने में उसे 18 घंटे लगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर लोकेश को उस शोरूम के बंद होने का समय पता था कि किस दिन शोरूम बंद रहता है और अगले दिन कितने बजे खुलेगा।

ये भी पढ़ें..रणबीर कपूर के बाद ED की रडार कई सितारे, अब हुमा-श्रद्धा और कपिल शर्मा को किया तलब

पुलिस को 72 घंटे मिली रिमांड

बता दें कि हजरत निजामुद्दीन थाने के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र रघुवंशी ने आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड के लिए मंगलवार को अर्जी दाखिल की थी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोकेश को रायपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और अदालत ने लोकेश की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दिल्ली पुलिस को दे दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version