Home टॉप न्यूज़ दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बिगड़े हालात, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या,...

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बिगड़े हालात, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, स्कूल-कॉलेज हुए ऑनलाइन

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली-NCR के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली का औसत AQI 494 दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। यानी राजधानी में आज सीजन की सबसे खराब हवा रही।

Delhi Air Pollution: स्कूल हुए ऑनलाइन

प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 10वीं तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइन कर दिए गए थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 11वीं-12वीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन चलाने के आदेश दिए गए। इसके अलावा डीयू और जेएनयू के कॉलेजों में 4 दिन तक वर्चुअल मोड पर कक्षाएं चलेंगी। हालांकि, देर रात लिए गए इस फैसले की वजह से कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं और कई स्कूल मंगलवार को खुले हैं। वहां बच्चे और शिक्षक पहुंच गए हैं।

Delhi-Air-Pollution-AQI

Delhi Air Pollution: अस्पतालों में मरीजों की संख्या

इसके साथ ही सरकारी और निजी अस्पतालों में सांस और आंखों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में रोजाना करीब 30 फीसदी मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत है। डॉक्टर का कहना है कि आंखों में कोई दवा न डालें और न ही डॉक्टरी सलाह के बिना कोई दवा लें।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather: दिल्ली वालों हो जाओ सावधान ! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 500 के पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में हालात बेहद खराब हैं। दिल्ली में औसत AQI 484 दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली के अलीपुर इलाके में 500 AQI दर्ज किया गया है। दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं जहां AQI 500 के बेहद करीब पहुंच गया है।

वहीं अगर नोएडा की बात करें तो नोएडा में औसत AQI 420 दर्ज किया गया है और सबसे खराब स्थिति सेक्टर 62 में दर्ज की गई है जो 487 दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा में भी AQI 400 को पार कर गया है। गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी सभी इलाकों में AQI 400 को पार कर गया है। लोनी में AQI 499 दर्ज किया गया है। इंदिरापुरम में AQI 430, वसुंधरा में 473 और संजय नगर में 475 तक पहुंच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version