Dehradun Bus Accident : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों के परिजनों व घायलों को दी जाएगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी पौड़ी से घायलों की स्थिति का जायजा लेने और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि, यदि घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान लें, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
ये भी पढ़ें: Z-Morh Tunnel : PM मोदी ने किया जेड मोड़ टनल का उद्घाटन, भारत के लिए साबित होगी मील का पत्थर
Dehradun Bus Accident : हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि, 12 जनवरी को सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 05 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। बस में कुल 28 यात्री सवार थे।