Dehradun News : जनपद पौड़ी के गुमखाल के पास द्वारिखाल में मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला।
अनियंत्रित होकर पलटी कार
दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। गुमखाल के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: New Delhi Road Accident : 22 घंटे के अंदर हुआ दूसरा हादसा, जाने कितनों की हुई मौत
Dehradun Accident : जांट में जुटी SDRF की टीम
थाना सतपुली से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर रोप और स्ट्रेचर की सहायता से शवों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59) पुत्र सोहन सिंह, गौरव नेगी (26) पुत्र विनोद सिंह नेगी व चंपा देवी (57) पत्नी विनोद सिंह नेगी निवासी कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।