Home उत्तर प्रदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-पिछली सरकारों में दिए गए लोन का नतीजा...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-पिछली सरकारों में दिए गए लोन का नतीजा आज भी भुगत रहा देश

rajnath-singh

लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में बिना वजह ऐसे लोन दिए गए, जिसका खामियाजा देश आज भी भुगत रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सिर्फ कुछ खास लोगों को ही कर्ज दिया जाता था। सरकार उन लोगों पर अधिक मेहरबान थी जो सरकार के करीब थे, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है जिसमें किसी के दोस्तों और रिश्तेदारों को बैंकों से बड़ी मात्रा में ऋण दिया जाता है। हमारी सरकार इस देश की जनता की सरकार है। हमारे और जनता के बीच विश्वास का अटूट बंधन है। हमें जनता पर भरोसा है और जनता को भी हम पर भरोसा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें आम आदमी, हमारे गरीबों और हमारे व्यापारियों पर भरोसा है। इस देश के गरीबों ने, यहां के लोगों ने हम पर भरोसा जताया, हमें आशीर्वाद दिया, हमारी सरकार बनाई, इसलिए हमारा भी पूरा प्रयास है कि सुरक्षा और गारंटी के मामले में उन्हें किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के छोटे-छोटे श्रमिकों के माध्यम से देश की आर्थिक समृद्धि का सपना देखा था। बापू का मानना था कि अगर देश के छोटे उद्योग मजबूत होंगे तो ग्रामीण विकास होगा और अगर इस देश के गांव उभरेंगे तो हमारे विकास की गति तेज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..PM Modi Birthday: खाने के बेहद शौकीन हैं पीएम नरेंद्र मोदी,…

उन्होंने कहा कि हम बापू के सपने को पूरा करने के लिए देश के छोटे उद्योगों को भी विकास की यात्रा में साथ लेकर चलने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हमारा यह प्रयास आप सभी विश्वकर्मा बंधुओं के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसलिए हम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के रूप में यह योजना लेकर आपके बीच आये हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधानसभा सदस्य डॉ. नीरज बोरा, मेयर सुषमा खर्कवाल और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version