Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP के इन जिलों में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, CM यादव ने राजनाथ...

MP के इन जिलों में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, CM यादव ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर की मांग

Mp News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव Chief Minister Dr. Mohan Yadav ने बीते शुक्रवार को दिल्ली का दौरा किया, इस दौरान सीएम यादव ने कई दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश को कई सौगातें दी। बता दें, कि यूपी में रक्षा उद्योग गलियारा बनने की योजना प्रस्तावित है। इसमें सीएम मोहन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह Defense Minister Rajnath Singh से एमपी के दो जिलों को शामिल करने की अपील की है।

राजनाथ सिंह से की मुलाकात  

गौरतलब है, सीएम यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री से उत्तर प्रदेश में बन रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में मध्य प्रदेश के दतिया और मुरैना जिलों को शामिल करने का अनुरोध किया।

रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

सीएम मोहन ने राजनाथ सिंह Rajnath Singh से उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित रक्षा औद्योगिक गलियारे में दतिया और मुरैना को शामिल करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने राजनाथ सिंह को बताया कि, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मध्य प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई है। वहीं रक्षा मंत्री ने सीएम यादव को इस संबंध में मदद का आश्वासन दिया। यादव ने वैष्णव से दिल्ली और उज्जैन के बीच रात्रिकालीन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया ताकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने में आसानी हो।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, आठ आरोपित गिरफ्तार

Mp News इन दिग्गजों से की मुलाकात 

बता दें, दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शाह और नड्डा को मप्र में पिछले छह माह में किए गए विभिन्न विकास कार्यों और राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा रहे क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों की जानकारी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें