मुंबईः मशहूर कॉमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ को लेकर चर्चा में है। बीते दिन ही खुलासा हुआ था कि ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में साउथ की श्रीवल्ली और कपिल शर्मा अहम भूमिकाओं में होंगे, वहीं आज इस आगामी प्रोजेक्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में दीपिका पिंक कलर का फ्लोरल सूट पहने नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें..भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर AAP ने राष्ट्रपति से मिलने…
हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही फिल्म में कपिल के किरदार का खुलासा हुआ है। लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स साथ में काम करते नजर आने वाले हैं। अभी तक फिल्म से तृषा कृष्णन, एक्टर कार्थी, रोहित शर्मा के पोस्टर सामने आ चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी और जानकारी सामने आ सकती है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…