राजनीति

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : जेपी नड्डा

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये देश के प्रति नेताजी की निष्ठा और समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा," महान स्वतंत्रता सेनानी, करोड़ों भारतीयों के आदर्श नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की स्मृति में इंडिया गेट पर उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का स्वागत करता हूँ। ये निर्णय देश के प्रति नेताजी की निष्ठा, भक्ति और समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि है।"

ये भी पढ़ें..Gehraiyaan Trailer: दीपिका के ताबड़तोड़ Kissing पर लोग हैरान, पति रणवीर ने तोड़ी चुपी…

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह नेताजी के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी के दो चित्र साझा करते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।”

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।”

बता दें कि एक तरफ इंडिया गेट से अमर जवान ज्‍योति का विलय राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में हो रहा है। दूसरी तरफ, वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जानी है। दरअसल बीते दिनों केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस को लेकर बड़ा फैसला किया था। सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में अब गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से होगी। बताया गया है कि सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)