Home प्रदेश बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 37 पहुंची, प्रशासन...

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 37 पहुंची, प्रशासन ने 26 की पुष्टि

 

Death toll from spurious liquor in Bihar reaches 37

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।सोमवार को 6 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ बढ़कर 38 पर पहुंच गई है। जबकि सरकारी आंकड़ो के अनुसार 26 लोगों की मौत जहरीले पेय पदार्थ पीने से होने की बात बताई गई है।

सात शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। फिलहाल 25 से ज्यादा लोग जीवन व मौत के बीच जंग लड़ रहे है। जिसमें दस लोगो का इलाज निजी अस्पताल, 15 का सदर अस्पताल चल रहा है। प्रभावित इलाकों में मातमी-सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच पुलिस की कार्रवाई में 128 कारोबारी को गिरफ्तार किये गये है।यह जानकारी भी उभर कर सामने आ रही है,कि मोतिहारी में शराब बनाने के लिए माफियाओं ने यूपी से मिथाइल अल्कोहल मंगाया था।

यह भी पढ़ेंः-एज ब्राउजर में डिटैच फ्रॉम एज का माइक्रोसॉफ्ट ने दिया विकल्प

इसी जहरीली स्प्रीट से अल्कोहल बनाया गया। हालांकि इसकी पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगी। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित इलाकों में लगा रखा है। नतीजतन सभी इलाको में पीड़ित लोगों की खोज की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version