Home उत्तर प्रदेश यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, बीते 24...

यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 332 लोगों की मृत्यु, 34626 नये मरीज मिले

लखनऊः कोरोना वायरस का प्रकोप देश ही नहीं उत्तर प्रदेश को भी काफी प्रभावित कर रहा है। कोरोना के संक्रमण में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन मौतों की संख्या में कमी नही आ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 34626 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 332 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर मंगलवार सुबह सात बजे तक तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन के साथ ही फोकस टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों पर भी बराबर नजर रखी जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 32494 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोना पर नियंत्रण को सील की गयी भारत-नेपाल की सीमा

प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 44148 सैम्पल की जांच हुई है। इसमें केवल एक लाख 8 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट भी शामिल हैं। प्रदेश में अभी भी तीन लाख 10783 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले नौ लाख 28971 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं।

Exit mobile version