Home उत्तर प्रदेश यूपी की सड़क पर मौत का ताडंव, अलग-अलग हादसों में 16 लोगों...

यूपी की सड़क पर मौत का ताडंव, अलग-अलग हादसों में 16 लोगों की हुई मौत

road-accident
road-accident

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए सड़क हादसों में 16 लोगों की जान चली गई है। हादसे में आगरा में चार लोग, हमीरपुर और प्रयागराज में तीन-तीन, हमीरपुर में दो, फतेहपुर, फर्रूखाबाद और अमेठी में एक-एक लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आगरा में फतेहपुर के सीकरी स्थित आगरा-जयपुर हाइवे पर ओवरटेक के दौरान ट्रक की चपेट आने बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कार सवार पैमाराम, तारादेवी और कार चालक प्रवीण कुमार की मौत हो गई, जबकि दूल्हा नैनाराम समेत सात लोग घायल हैं। यह सभी राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे। नैनाराम की शादी समारोह में बिहार के पटना में शामिल होने के लिए बाराती कार से जा रहे थे। कार में दूल्हा समेत 13 लोग सवार थे।

दूसरी घटना उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित कानपुर-लखनऊ राजमार्ग की है, जहां कोहरे की वजह तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में डंपर चालक और क्लीनर की मृत्यु हो गई और हादसे में दोनों जिंदा जल गए। वहीं, सबसे आगे चल रही लकड़ी लदे डीसीएम के चालक की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान जालौन निवासी बलवीर कुशवाहा (40), सतीश कुमार कुशवाहा (35) और कानपुर नगर के भागलगंज निवासी 40 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में की है। फतेहपुर जनपद के चक सलेमपुर गली निवासी रामजीत (60) को सड़क पार करने के दौरान एक वाहन ने टक्कर मारकर भाग निकल गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भाई-बहन और मां की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से सवार होकर प्रयागराज से कौशांबी अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में डंपर की चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें..ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, लुटपाट के इरादे से की…

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर नेशनल हाईवे-34 में हादसा हुआ। सुमेरपुर फैक्टरी एरिया से बिजली के खंभे लादकर फतेहपुर जा रही ट्रैक्टर ट्राली की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण सौंखर मोड़ के पास खाई में जाकर पलट गई। हादसे में फतेहपुर निवासी रामनाथ (60) एवं स्वादीलाल (35) की मृत्यु हो गई। इसी तरह चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग भरखवारा मोड़ के पास हुए हादसे में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान की मौत हो गई। कई लोग घायल है। वहीं, फर्रूखाबाद जिले में फतेहगढ़ के कानपुर मार्ग कुटरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version