Home उत्तर प्रदेश संदिग्धावस्था में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार का मिला शव, परिजनों ने...

संदिग्धावस्था में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रधान पद के उम्मीदवार का शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार की हत्या की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार खीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेनापुर निवासी रामबरन पासवान उर्फ बन्ना (पुत्र) का शव घर से 100 मीटर दूरी पर एक पुलिया के नीचे पड़ा मिला। मृतक खीरो ग्राम पंचायत का प्रधान पद का प्रत्याशी था। परिजनों ने बताया कि रामबरन शनिवार की शाम से ही गायब था। उसकी मौत नहीं हुई है, बल्कि राजनीतिक कारणों से उसकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ेंः नवरात्र के छठवें दिन माता कात्यायनी की आराधना से होता है…

वहीं, मृतक की पत्नी राजरानी ने बताया कि अपने चुनाव कार्यालय से शनिवार को लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। मृतक के बड़े बेटे राजकिशोर ने इस बाबत तहरीर दी है।

Exit mobile version