Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनसाउथ के प्रोड्यूसर Sunkara Chaudhary की गोवा में मिली लाश , ड्रग्स...

साउथ के प्रोड्यूसर Sunkara Chaudhary की गोवा में मिली लाश , ड्रग्स मामले से जुडे तार

Mumbai News : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी की लाश सोमवार को गोवा में मिली। केपी चौधरी के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली। गोवा डीजीपी के मुताबिक चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल  ले गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस        

सूत्रों के मुताब‍िक सुंकारा चौधरी (Sunkara Chaudhary) ने आत्महत्या की है। हालांक‍ि, मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, फिल्म इंडस्ट्री में आर्थिक नुकसान के बाद ड्रग्स केस में उनकी गिरफ्तारी के बाद से वह आहत थे। प्रोड्यूसर वर्तमान में गोवा में एक पब चलाते थे। बता दें, वह बीमार भी चल रहे थे। मौके पर नॉर्थ एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और घर की तलाशी ली। नॉर्थ गोवा की अंजुना पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

2023 में ड्रग्स मामले में हुए थे गिरफ्तार

बता दें, चौधरी को साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने साल 2023 में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। जांच में पता चला था कि, वो टॉलीवुड ही नहीं, कॉलीवुड में भी एक्टिव हैं और ड्रग्स को लेकर उनके बिजनेस सर्कल में कई क्लाइंट हैं। हालांकि, बाद में चौधरी को मामले में जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर श्रीराम लला को पहनाए गए पीले वस्त्र, लगाया गया गुलाल

Mumbai News :  केपी चौधरी ने 2016 में बनाई थी फिल्म ‘कबाली’    

केपी चौधरी ने रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ बनाई थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी। साल 2016 में रिलीज हुई ‘कबाली’ एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ विंस्टन चाओ, दिनेश रवि, राधिका आप्टे, साईं धनशिका, किशोर, कलैयारसन, जॉन विजय, नासर और माइम गोपी, रोसियम नोर अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘कबाली’ की कहानी पर नजर डालें तो यह जेल से रिहा एक उम्रदराज गैंगस्टर ‘कबाली’ की कहानी है, जो अपनी पत्नी कुमुधवल्ली और बेटी योगिता की तलाश करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें