प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मिली खून से लथपथ युवक की लाश

knp photo no_01_383

कानपुरः जनपद के दक्षिण इलाके में स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मानपुर चौकी के पास एक बैंक गेट पर रविवार को रक्तरंजित युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस उपायुक्त, एडीसीपी, एसीपी गोवन्द नगर, इंस्पेक्टर नौबस्ता थाना पुलिस पहुंची और छानबीन की। जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी और प्रथमदृष्टया ईंट से सिर कुचल कर नृशंस हत्या की वारदात सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए हत्याकांड का जल्द खुलासा किए जाने की बात कह रही है।

नौबस्ता बाईपास स्थित आईडीबीआई बैंक गेट पर आज सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक से चंद कदम की दूरी पर नौबस्ता थाने की उस्मानपुर चैकी है। चौकी से चंद कदम की दूरी पर युवक की ईंट से कुचल कर हत्या की वारदात की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सुबह क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर नौबस्ता इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, एडीसीपी डॉ. अनिल कुमार, एसीपी गोविंद नगर और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंची। काफी देर तक जांच पड़ताल में मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। शव के पास से पत्थर मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल व पर्स कुछ भी न मिल पाने से शव की शिनाख्त करने में मुश्किल हो रही है।

बंद पड़े मिले बैंक में लगे सीसीटीवी हत्या की घटना को लेकर जब पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जानकारी की तो पता चला कि बैंक में लगे सभी सीसीटीवी खराब है। बैंक मैनेजर ने बताया कि सीसीटीवी कई दिनों से खराब पड़े हैं। उच्चाधिकारियों को इसकी लिखित सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ेंःअभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का हाॅट एंड सिजलिंग लुक बना देगा दीवाना

डीसीपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच, जल्द खुलासा का दावा हत्या की सूचना पर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के सिर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं। किसी एक व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देना सम्भव नहीं है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों के पहचान कर रही है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगा दिया है, जो लूट व आपसी रंजिश समेत कई बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।