सड़क किनारे खड़ी पिकअप में डीसीएम ने मारी टक्कर, तीन की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 में तड़के सड़क किनारे बिगड़ी पिकअप खड़ी थी, जिसमें शकरकंद लदी थी। खराब पिकअप को मालिक खागा निवासी मिस्त्री धर्मेंद, मो.सरफराज, मो.इसरार व सोनू को बनाने के लिए लाये। जब सभी चारों मिलकर बना रहे थे। तभी प्रयागराज की तरफ से कानपुर जा रहे अनियंत्रित डीसीएम ने पिकअप में जोरदार टक्कर मारते हुए सभी को रौंद दिया। पिकअप मालिक ने बताया कि थरियांव कस्बे से पिकप में शकरकंद लादकर रायबरेली जा रहे थे, तभी महिचा मंदिर के पास पिकअप बिगड़ गया। जिले बनाने के लिए खागा के मिस्त्री धर्मेंद्र को बुलाया था।

यह भी पढ़ें-पिता के सामने एयरफोर्स ऑफिसर की चाकू मारकर हत्या, सदमे में परिजन

धर्मेंद्र अपने सहयोगी सोनू, इसरार, सरफराज के साथ आया और पिकप बनाने लगा। प्रयागराज की तरफ से आ रहा डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मार दिया। टक्कर से पिकप पलट गयी और मिस्त्री धर्मेंद्र, मो.इसरार, मो. सरफराज की मौके पर ही मौत हो गयी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे खागा कोतवाल आनन्द प्रकाश शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)