Lucknow News : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish ansari) ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
फिर मोदी की सरकार बनने जा रही- दानिश
दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना सभी के लिए बेहद जरूरी है। लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा है। इस बार हम निश्चित तौर पर 400 पार करने जा रहे हैं। एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनने जा रही है।
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वाराणसी के रिश्ते हमेशा खास रहे हैं। यहां के लोगों को पीएम मोदी के स्नेह और प्यार के साथ-साथ उनकी नीतियों का भी लाभ मिला है। बनारस की जनता पीएम मोदी को तीसरी बार भारी मतों से विजयी बनाएगी।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 : सुबह 11 बजे तक 24.87% मतदान, आंध्र प्रदेश में विधायक-मतदाता में मारपीट
अखिलेश के बयान पर क्या बोले नेता
उन्होंने प्रदेश की 80 में से 79 सीटों पर इंडिया अलायंस की जीत के दावे वाले अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता लगातार समाजवादी पार्टी को खारिज कर रही है। समाजवादी पार्टी को यह बात समझनी चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें खड़गे ने कहा था कि अगर इस बार मोदी-शाह जीते तो देश की जनता को गुलाम बना लेंगे। दानिश आजाद ने कहा कि कांग्रेस गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता को गुमराह किया है, जिसका परिणाम कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है।