नारायणपुर (Narayanpur): जिले के नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह शीतला माता मंदिर से पूजा कर लौट रहे दलित नेता कोमल मांझी पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिछले एक महीने के अंदर नक्सलियों ने इसी तरह तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी है। इससे पहले बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू और रतन दुबे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
बीजेपी से जुड़े दलित नेता कोमल मांझी की हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘छोटेडोंगर गांव के मुंडटिकरा निवासी कोमल आमदई ने खदान में दलाली कर करोड़ों रुपए का गबन किया है, हमने उसे मृत्युदंड दिया। मेरी दलाली, सरकार और साम्राज्यवादियों के एजेंट मत बनो, अन्यथा मृत्यु निश्चित है।’
ये भी पढ़ें..Dhamtari: खोए मोबाइल वापस मिलने पर खिले लोगों के चेहरे, पुलिस को दिया धन्यवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद सदस्य के पति कोमल मांझी शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे जब छोटेडोंगर स्थित शीतला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें रोका और चाकू मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने कोमल मांझी को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कोमल मांझी को सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन मांझी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था।
नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि इलाके में सर्चिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोमल मांझी को चुनाव से पहले और बाद में सुरक्षा दी गई थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा उन्हें परिवार समेत एक सुरक्षित घर भी मुहैया कराया गया, इसके लिए भी उन्होंने इनकार कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)