Home फीचर्ड दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे सुपरस्टार रजनीकांत, पीएम ने भी...

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे सुपरस्टार रजनीकांत, पीएम ने भी दी बधाई

नई दिल्लीः 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस बार 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेता रजनीकांत को दिया जाएगा। एक अभिनेता, निर्माता और स्क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान अतुल्यनीय है। प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर पर भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि रजनीकांत के नाम पर पांचों ज्यूरी मैंबर्स ने एकमत से फैसला लिया था। इन पांचों ज्यूरी मैंबर्स में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई शामिल थे।

यह भी पढ़ेंःबुजुर्ग लोक कलाकारों को सीएम योगी की सौगात, हर माह मिलेगा…

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार के लिए अभिनेता रजनीकांत के नाम की घोषणा पर उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट कर कहा कि कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं… वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि ‘थलाइवा’ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बधाई।

Exit mobile version