बाराबंकी में हादसा, कच्चा मकान के ढहने से मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत

barabanki-accident

barabanki-accident

लखनऊः राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं दादा-दादी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस के मुताबिक, सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरसिया में रहने वाले मोहम्मद समीर का बेटा फियान (09), बेटी समायरा (06), पिता मोहम्मद हलीम (65) और मां नरीमन कच्चे मकान में रहते थे। रविवार रात मकान गिरने से दादा-दादी, भाई-बहन मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मलबे से निकालकर सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां भाई फियान और बहन समायरा की मौत हो गई। गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग दंपत्ति को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में दीवार ढहने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें..झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स का मतदान 24 को, 39 उम्मीदवार लड़ेंगे…

दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)