चक्रवाती तूफान ‘निवार’ की दस्तक, पीएम ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से की बात

अमरावतीः बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र बनने से मंगलवार को चक्रवाती तूफान आने की आशंका जताई गई है। निवार नाम का यह तूफान बुधवार को चेन्नई के तट के पास से गुजरने की संभावना है। आशंका जताई गई है।

इस चक्रवात के प्रभाव से दक्षिण तटीय आंध्र और साथ तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में घने बादल छाए हुए हैं। बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में बना चक्रवात के और अधिक मजबूत होकर और तीव्र होने का अनुमान जाएगा। वर्तमान में यह पुडुचेरी से 410 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 450 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र कुछ ही घंटे में तूफान में बदल जाएगा और फिर अगले 12 घंटों में भयंकर रूप ले लेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान निवार के तमिलनाडु में मामल्लपुरम-कराईकल के बीच तट को पार करने की संभावना है। तूफान से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाए तटीय इलाकों से टकरा सकती हैं। विभाग ने कहा कि तूफान के तटीय जिलों कुड्डलोर, विल्लुपुरम और पुडुचेरी में तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। तमिलनाडु में दो तटरक्षक कोस्ट गार्ड जहाजों और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के तटीय जिलों सहित दक्षिणी तटीय और रायलसीमा जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने नहीं जाने की चेतावनी दी है।

पीएम ने हर संभव मदद देने का दिया भरोसा

चक्रवात ‘निवार’ के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बात की। चक्रवात ‘निवार’ से निपटने में केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि मैं वहां प्रभावित लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। केन्द्र की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-‘दिल्ली क्राइम’ को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स

मौसम विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि 24 से 26 नवम्बर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैक्कल में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा तंजावर,तिरुुर, नागापटनम, पेरंबलूर, कल्लकुरिचि, पुदुचेरी, विलुपुरम, तिरुवन्नामलाई और जंगलपुर में बुधवार और गुरुवार के बीच अत्यधिक बारिश होने की आशंका है।