Fraud फतेहाबादः ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नाम पर महिला बैंक कर्मचारी से 27 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने उसके पिता का डॉक्टर बनकर फोन किया और 27 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है।
पिता का डॉक्टर बनकर की बात
पुलिस को दी शिकायत में गांव भोड़ियाखेड़ा निवासी रितु सहारण ने बताया है कि वह लघु सचिवालय के पास स्थित एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 28 अगस्त को जब वह बैंक में थी तो उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसके पिता मनफूल सिंह का डॉक्टर मनोज बोल रहा है। उसे उसके पिता को 23 हजार रुपये भेजने हैं। पैसे भेजने के लिए उसके पिता ने उसे अपनी बेटी रितु का नंबर दिया है। फोन करने वाले ने कहा कि वह पहले 50 रुपये भेज रहा है।
30 हजार रुपए का भेजा नोटिस
इसके बाद उसके मोबाइल पर 50 रुपये का मैसेज आया। उसके बाद उसे 20 हजार और 30 हजार रुपये का मैसेज आया। इसी बीच फोन करने वाले ने उसे बताया कि गलती से उसने 3 हजार की जगह 30 हजार रुपये भेज दिए हैं। वह उसे 27 हजार रुपये वापस कर दे। रितु ने बताया कि वह फोन करने वाले की बातों में आ गई और उसके मोबाइल नंबर पर 27 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया तो पाया कि उसके खाते में कोई रकम नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः-Big action against corruption: भ्रष्ट अफसरों पर चला मुख्यमंत्री योगी का चाबुक
जब उसने उक्त मोबाइल पर कॉल की तो उसने पैसे वापस करने से मना कर दिया और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उसने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब शहर फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)