बर्मिंघमः राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में पांचवां दिन भारत के लिए एक और सफल और स्वर्णिम दिन था। पांचवें दिन भारत ने अपनी तालिका में दो स्वर्ण सहित कुल चार और पदक जोड़े। भारत के कुल मिलाकर 13 हो गए जिसमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत को सबसे पहले महिला फोर टीम ने गोल्ड दिलाया। इसके बाद टेबल टेनिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता। वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर ने सिल्वर जीता तो वहीं देर रात बैडमिंटन टीम ने भी रजत पदक अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें..डेंगू के मरीज को इन चीजों का करना चाहिए सेवन, जानें इससे बचाव के तरीके
लॉन बाउल्स में भारत ने रचा इतिहास
लवली चौबे, रूपा रानी टिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की चौकड़ी ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (17-10) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। लॉन बाउल्स के खेल में यह देश का पहला पदक है। इसके बाद भारत के विकास ठाकुर ने पुरुषों की 96 किग्रा स्पर्धा में कुल 346 किग्रा (155 किग्रा स्नैच और 191 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के साथ रजत पदक जीता। यह भारोत्तोलन में भारत का आठवां पदक है।
टेबल टेनिस में भारत ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता
वहीं भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, मिश्रित बैडमिंटन टीम गोल्ड कोस्ट 2018 की अपनी उपलब्धि को दोहरा नहीं पाई और टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। स्टार शॉटपुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
तैराकी में भी रहा शानदार प्रदर्शन
पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में, भारत के श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय 2:00.84 के साथ किया और क्वालीफाइंग में नौवें स्थान पर रहे। वहीं, तैराक कुशाग्र रावत और अद्वैत पेज ने क्वालिफिकेशन में अंतिम दो स्थान हासिल कर पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में जगह बनाई। हालांकि भारोत्तोलक पूनम यादव अपने तीन क्लीन एंड जर्क लिफ्टों में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग से खाली हाथ लौटीं। वहीं दुती चंद 100 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि हॉकी में, भारत को महिला पूल ए मैच में इंग्लैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। स्क्वैश में पुरुष एकल सेमीफाइनल में हार के बाद सौरव घोषाल कांस्य के लिए संघर्ष करेंगे।
टैली में छठे नंबर पर भारत
अगर मेडल टैली की बात करें तो भारत अभी छठे नंबर पर ही है। भारत के कुल 13 मेडल हैं, जिनमें से 5 गोल्ड मेडल हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) की मेडल टैली में अभी ऑस्ट्रेलिया 101 मेडल के साथ पहले नंबर पर है, जिसने 40 गोल्ड जीते हैं। उसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नंबर आता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता (अब तक)
- संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
- मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
- बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
- अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
- सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
- विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
- हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
- वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
- पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
- विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
- मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)