Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCUET UG Admit Card 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस दिन...

CUET UG Admit Card 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

Cuet ug admit card 2024 release: देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG 2024) स्कोर के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश देंगे। अधिकांश राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। 

ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CUET UG 2024) यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। CUET UG 2024 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/cuet-ug/ पर जारी होगा। परीक्षार्थियों आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CUET UG 2024 Admit Card डाउनलोड कर सकतें है।

CUET UG 2024: कब तक चलेगी परीक्षा 

बता दें कि इस साल CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी यानी परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। शेड्यूल के मुताबिक स्नातक प्रवेश परीक्षा 15 से 24 मई 2024 तक चलेंगी। पेन पेपर मोड में परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई को आयोजित की जाएगी जबकि सीबीटी मोड में परीक्षा 21, 22 और 24 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।ऐसे में उम्मीद है कि CUET UG 2024 एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किया जा सकता है। हालांकि, CUET UG एडमिट कार्ड किस तारीख को जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कैंडिडेट्स को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ेंः- NEET UG Exam 2024: इस साल बहुत हाई जाएगी कटऑफ, नीट यूजी परीक्षा के लिए टूट गए कई रिकॉर्ड

CUET UG Admit Card 2024  कैसे डाउनलोड करें

  • कैंडिडेट को सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट  (questions.nta.ac.in/CUET-UG/) पर जाना होगा।
  • फिर “CUET UG 2024 Admit Card ” या “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें – आवेदन संख्या और जन्म तिथि (या वेबसाइट पर उल्लिखित कोई अन्य क्रेडेंशियल)।
  • इसके बाद ‘Submit’ या ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका CUET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • अंत में Admit Card डाउनलोड कर और इसका प्रिंट रख लें।

यदि किसी भी उम्मीदवार को CUET UG 2004 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो, वे (011-40759000) पर संपर्क कर सकते हैं या ([email protected]) पर ईमेल भेज कर शिकायत कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें

गौरतलब है कि इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी यानी एग्जाम ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा। इस साल 13.4 लाख स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। कैंडिडेट्स को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें